परम पूज्य गुरू घासीदास जी के जन्म उत्सव पर धर्म जागरण समन्वय विभाग जिला सारंगढ में सतनाम परियोजना के तहत आयोजित सतनाम संदेश जागरण रथयात्रा 20 दिसंबर के प्रातः 9ः35 को गिरौदपूरी धाम से प्रारंभ हुई।
रथयात्रा के साथ संयोजक मनोज कुमार लहरे, सह. संयोजक भारत भूशण जोल्हे, यात्रारथ प्रमुख दीनानाथ खुटे, रथ पुजारी रामदेव कुर्रे, सहयोगी सदस्य प्रमुख अनिल वारे, सहायक खेमराज ईजारदार, साउंड ब्यवस्थापक गंगाधर सोनी, सहायक देवनाथ सोनी, वाहन चालक रथ धनकूवंर चैहान, रथ प्रचार वाहन चालक दयानिधि देवांगन सरसिवा क्षेत्र से सेवकदास महिलाने, षिवरात्री केषरवानी, फोटोग्राफर नंद किषोर नागवानी एवं साथीगण सतनाम रथ के साथ चले।
रथयात्रा मड़वा, मटिया, नरधा, पुरगाव, पवनी होते हुवे बिलाईगढ पहुची यहां पर सैकड़ों लोगों ने रथ का स्वागत किया इसके बाद रथयात्रा के चुरेला गांव में पहुंचने पर सैंकड़ों की संख्या में समाज के माता-बहनों ने आरती के साथ स्वागत किया।
इसी तरह जमगहन, भटगांव, गिरसा में भी स्वागत किया गया सरसिवां पहुचने पर सभा स्थल बस स्टेण्ड तक बाईक रैली निकाली गई और जय सतनाम का उदघोश के साथ सभा प्रारंभ की गई।
यात्रा में प्रथम सभा सरसिंवा में सम्पन्न हुआ जिसमें यात्रा के सह. संयोजक भारत भूशण जोल्हे, स्थानिय सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा अजा मोर्चा के नेता सेवकदास महिलाने, डॉ. सुरेन्द्र केशरवानी एवं रथ यात्रा प्रमुख दीनानाथ खुटे ने सभा को संबोधित किया।
इस दौरान सेवकदास महिलाने षिवरात्री केषरवानी, डॉ. सुरेन्द्र केशरवानी, मोरध्वज साहू, भगतराम खुटे, किशन शुक्ला, सेतूप्रसाद साहू, संतोश निराला, डॉ. किंकर कुर्रे, डॉ. संजय जांगड़े, राजकुमार जांगड़े, रेवाषंकर जांगड़े, चितरंजन रात्रे, दशरथ खुटे, जालिम सिंह, दल्लूराम जांगड़े, उदेनाथ भारती, धीरज दुबे, दूर्गेश केशरवानी, किशन शर्मा, महाबली टंडन, चुनूराम भगत, झाड़ूराम साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रथयात्रा में दोपहर का भोजन विश्राम ग्राम गोबिंदवन में बैजू सोनवानी के निवास पर किया गया यहां पर डाॅ. सनम जांगड़े व अनेक गणमान्य लोगों ने साथ में भोजन किये।
रात्री में टाटा बिलासपुर गांव में सेवकदास महिलाने के निवास में भोजन व विश्राम किये।
21.दिसंबर 2012 को दूसरे दिन की यात्रा सरसिवां से निकली और छिन्द से पहले बरभाठा गांव के लोगों ने रास्ते पर रथयात्रा का स्वागत किया।
इसके बाद यात्रा पहुची छिन्द भाजपा के प्रदेष मंत्री श्रीमति प्रेमा अजगल्ले ने यहीं पर यात्रा का स्वागत किया और सारंगढ तक साथ चले रथ का स्वागत चंदाई, रानीसागर, कुटेला, खम्हारडीह, कोसीर में भी स्वागत किया गया यहां पर कोसिर के सरपंच व भाजपा पष्चिम मंडल के अध्यक्ष नंदराम लहरे ने अपने समर्थको के साथ यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया।
रथयात्रा सिंघनपुर की सभा के लिये रवाना हुई।
सिंघनपुर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नंदिनी वर्मा के निवास पर भोजन के पष्चात सभा में यात्रा के संयोजक मनोज लहरे, सह. संयोजक भारत भूशण जोल्हे, सेवकदास महिलाने एवं रथयात्रा प्रमुख दीनानाथ खुंटे ने अपने विचार रखे।
ग्राम सिंघनपुर में रथयात्रा का भ्रमण किया गया इस दौरान महिलाओं ने पूजा पाठ व आरती किये गांव की सभा में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसके बाद रथयात्रा उलखर की सभा के लिये रवाना हुई।
उलखर में जनपद सदस्य सविता राजू निसाद के प्रयास से सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा ग्राम भ्रमड़ करते हुये सतनाम का कारवां सभा स्थल पर पहुचा।
सभा में ओम प्रकाष पुजारी जी का महत्वपुर्ण उद्बोधन हुआ सभा में उपस्थित जन समूह ने हर षब्द पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया सभा में 500 से अधिक की संख्या में गांव की माता बहन उपस्थित रही यह सभा देर रात तक चली और अंत में रथयात्रा का विश्राम सारंगढ़ के सतनाम भवन में किया गया यहां पर भारत भूशण जोल्हे के निवास पर रात्री का भोजन किया गया।
उलखर गाव की सभा में ओम प्रकाश पुजारी |
22 दिसंबर 2012 की षुबह रथयात्रा का स्वागत कुषलनगर में किया गया फिर रथयात्रा गोड़म की सभा के लिये रवाना हुई रास्ते में हिर्री व ग्वालिनडीह में रथयात्रा का स्वागत किया गया इसके पष्चात ग्राम पंचायत गोड़म में जनपद सदस्य छबीलाल भारद्वाज के द्वारा दोपहर का भोजन ब्यवस्था किया गया था।
रथ के कारवां में राज्य सभा के सदस्य डाॅ. भूशणलाल जांगड़े व धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रांत परियोजना प्रमुख ओम प्रकाष पुजारी जी भी चल रहे थे।
गोड़म की सभा में डाॅ. जांगड़े व ओम प्रकाष पुजारी जी का उद्बोध हुआ सभा में उपस्थित लोगों ने रथयात्रा की सराहना किये और पुजारी जी के वक्तब्यों को आत्मसात करने के लिये हाथ उठाकर सहमति दिये। कार्यक्रम में भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेष मंत्री श्रीमति निर्मला बंजारे ने भी अपने विचार रखे।
इसके बाद सतनाम का कारवा बरमकेला के लिये चल पड़ा रास्ते में घौठला बड़े गांव में यात्रा का स्वागत किया गया षाम को यात्रा बरमकेला पहंुची यहां पर जिला भाजपा के महामंत्री डाॅ. जवाहर नायक, पुनितराम चैहान, रामधारी रात्रे, अवधराम बेहरा, तरूण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या लोगों ने रथयात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया। सभा में डाॅ. जवाहर नायक, भारतभूशण जोल्हे, मनोज लहरे, दीनानाथ खुंटे एवं डाॅ. भूशणलाल जांगड़े ने अपने विचार रखे मंच संचालन पुनिराम चैहान ने किया।
सभा समापन के पष्चात षोभा यात्रा निकाली गई जिसमें पंथी दल के साथ बरमकेला का भ्रमण किया गया इसके बाद रथयात्रा ग्राम छोटे आमाकोनी पहुची जहां पर गांव की माता बहनों ने अपने अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर कलष जलाकर यात्रारथ का स्वागत किया गांव के लोगों ने यात्रा का बड़ी उत्साह के साथ श्रद्धापूर्वक स्वागत किया।
रथयात्रा का विश्राम छोटे आमाकोनी के सतनाम भवन में किया गया यहां पर रामधारी रात्रे व सुखीराम नौरंगे ने भोजन व विश्राम की समुचित ब्यवस्था किये।
23 दिसंबर 2012 को रथयात्रा छोटे आमाकोनी से गोबरसिंघा के गांव में भ्रमण के लिये पहुची गांव के लोगों ने अपने चैखट के सामने यात्रा के स्वागत में रंगोली सजाकर कलष स्थापित कर पूजापाठ के माध्यम से स्वागत किये गांव में सभी गलियों में रथ को घुमाया गया सभी समाज के लोगों ने रथ का सवागत किया इसके बाद कटंगपाली गांव में यात्रा का स्वागत किया गया।
चंद्रपुर में धर्म जागरण समन्वय विभाग के रायगढ़ विभाग प्रमुख कपिल षास्त्री ने यात्रा का स्वागत किया और साथ में चले। रथयात्रा का स्वागत डभरा में भी किया गया यहां पर जुदेव समर्थको ने रथ का अभूतपूर्व स्वागत किया।
इसके बाद यात्रा का अंतिम पड़ाव फरसवानी ग्राम पहुंचा यहा पर काफी समय से लोग रथ का इंतजार कर रहे थे यात्रा के पहुचते ही लोगों ने पटाखे फोड़े एवं सतनाम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
रथयात्रा का समापन सभा बेहद सफल रहा यहां पर की सभा में डाॅ. भूशणलाल जांगड़े व कपिल षास्त्री ने अपने विचार रखे और रथयात्रा की समापन की घोशणा किये।
सभा के अंत में क्षेत्र के विधायक युद्धवीर सिह जुदेव के ज्येश्ठ भ्राता व बिलासपुर के सांसद कुमार दिलीप सिंह जुदेव के ज्येश्ठ पुत्र स्व. षत्रुंजय जुदेव जी को श्रद्धांजली अर्पित की गई और मौन धारण कर उनकी आत्मा के षांति के लिये प्रार्थना की गई।
समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्म जागरण के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता नेतराम जाटवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
रथयात्रा में सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया सभी समाज के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया जिससे यह यात्रा क्षेत्र में चर्चा के केन्द्र में रही सभी लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुये प्रतिवर्श इस प्रकार के यात्रा निकालने की बात करते रहे।
इस यात्रा में बरमकेला क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विषेश सहयोग किया जिनमें सतनामी समाज के अध्यक्ष रामधारी रात्रे, सचिव सुखीराम नौरंगे, समाज के साटीदार धनीराम, उप सभपति राजकुमार ओग्रे, सभापति प्रेमलाल निराला, पुजारी गोपी नौरंगे, पुजारी सुखुराम रात्रे, षिक्षक सहसराम नौरंगे, ललीत कुमार रत्नाकर, भोजराम जांगड़े, मोहनलाल नौरंगे, बलीराम नौरंगे, मोतीलाल नौरंगे, अनिल भारती, षुषील भारती, षोभाराम भारती, जितलाल नौरंगे, नंदलाल नौरंगे, संजय कुर्रे, नरेंद्र रात्रे, रमेष कुमार नौरंगे, प्यारीलाल रात्रे, सेतकुमार, गोबिंदराम मिरी, दूजेराम रात्रे, रामदयाल मिरी, भरतलाल मिरी एवं महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति प्रेमकुमारी नौरंगे, कुमुदनी, सुवामति, रामकुमारी, सुनैना भारती, षीलाबाई, कुमारी मालती, कु. सुनिता, हेमलता, प्रियंका सहित अनेक लोग षामिल रहे।
छोटे आमाकोनी , बरमकेला (सतनाम भवन ) |
अमृत कुण्ड गिरौदपुरी धाम |
चित्रोत्पला गंगा में सतनाम पूजा सामग्री विसर्जित करते रथ के पुजारी एवं रथयात्रा प्रमुख दीनानाथ खूंटे