वास्तविक एक है सत्य
एक फूल के रूप में खिलते देखने की तमन्ना हैचालाक के रूप में तुम्हे मिलने की तमन्ना हैनिर्दोष के रूप में करीब लाने को जी चाहता हैचेरी पाई के रूप में खा जाने को दिल करता हैमिठाई के रूप में बाटने को दिल करता हैएक सूर्यास्त के रूप में कभी नजर न आनालालिमा लिए सुंदर खिलौने के रूप में दिखनाउज्ज्वल एक जुगनू के रूप में सदा चमकनासंगीतकार के रूप में सज़ा दो प्रेम की धुनरोमांटिक पल के रूप में सहेज लो यादेंएक लाल गुलाब के रूप में स्वीकार लोएक अश्रु के रूप में कभी बहाना न हमेंवास्तविक एक है सत्य के रूप में मानलोअजीब कहानी के रूप में इसे पढ़ लोएक जवान बच्चे के रूप में देखते है तुम्हेईमानदार के रूप में करीब रखेंगे तुम्हेयाद आती है दुनिया के रूप में तेरे ख्यालशुद्ध सत्य के रूप में तुम हो मेरे अच्छे मित्र ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें