|
उदासी और गुस्से का समन्वय |
यह एक पुरानी कहावत है कि जो जितना तेजी से ऊपर जाता है वो उतना ही तेजी से नीचे भी आता है। ऊँचाइयों पर पहुचना आसान है किन्तु ऊंचाईयों पर टिके रहना कठिन है। सारंगढ़ जिला निर्माण अधर में लटकने के बाद वर्तमान परिदृश्यों को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह सब विधायक और उनके सहयोगियों के कारण हो रहा है। जिस तरह से सारंगढ़ जिला निर्माण के अगुआ अपनी हार मान रहे हैं उससे लग रहा है कि अंदर दलगत राजनिति का अंतहीन दौर चल पड़ा है जिसका नकारात्मक असर पूरे जिला निर्माण संघर्ष समिति के आंदोलन पर पडा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें