मंगलवार, 1 नवंबर 2011

सारंगढ़ जिला निर्माण अधर में

उदासी और गुस्से का समन्वय 
यह एक पुरानी कहावत है कि जो जितना तेजी से ऊपर जाता है वो उतना ही तेजी से नीचे भी आता है। ऊँचाइयों पर पहुचना आसान है किन्तु ऊंचाईयों पर टिके रहना कठिन है। सारंगढ़ जिला निर्माण अधर में लटकने के बाद वर्तमान परिदृश्यों को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह सब विधायक और उनके सहयोगियों के कारण हो रहा है। जिस तरह से सारंगढ़ जिला निर्माण  के अगुआ अपनी हार मान रहे हैं उससे लग रहा है कि अंदर दलगत राजनिति  का अंतहीन दौर चल पड़ा है जिसका नकारात्मक असर पूरे जिला निर्माण संघर्ष समिति के आंदोलन पर पडा है।




  1. यादे 
देखो ओहन पर कुछ है ..


बेचैन हूँ यारों.. 

क्या करें भाई आप बताएं .. 

चलो एक साथ चलेंगे ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें