शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

फेस बुक सम्पादन 19/10/11

बहुत सुन्दर गणेश  जी आपने सही कहा दिग्गी भय्या अपने कांग्रेस पार्टी  के प्रति जरुरत से ज्यादा समर्पित है. लेकिन देश के प्रति बिलकुल भी नही , यह बात जनता को समझना है.

हमारे राजनेताओं के ज़मीर को पता नहीं क्या हो गया.जन लोकपाल को लेकर  कोई अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहा है, तो कोई घटिया सियासत. कुछ को तो इसकी परवाह तक नहीं है. लेकिन हम आपके साथ है 

सही कहा है उमेश भय्या जी , दिल की बात लबों पर आ ही जाती है. सत्ता के गलियारे और यहां घूमते चेहरों को करीब से देखते हुए मुझे कई साल हो चले हैं. क्या कहूं दोस्तों, कहीं न कहीं ये मेरी मजबूरी भी है की सभी बातें आपसे शेयर नहीं कर सकता. वरना, इनके मुखौटे के पीछे का असली चेहरा देख आप सदमे में कुछ कर न बैठें.लेकिन हमारे राजनेताओं के ज़मीर को पता नहीं क्या हो गया. कोई अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहा है, तो कोई घटिया सियासत. कुछ को तो इसकी परवाह तक नहीं है.

इन्हें बंद करना चाहिए। साथ ही इतिहास फिर से लिखा जाना चाहिए ताकि दलितों के किए कामों की जानकारी मिल सके और वर्ण व्यवस्था पर हमला किया जा सके




बुधवार, 26 अक्टूबर 2011

हैप्पी  दिवाली . वन्दे मातरम 
झिलमिलाते  दीपों की
आभा  से  प्रकाशित 
ये  दिवाली  आपके
घर आँगन  में 
धन  धन्य 
सुख  समृधि  और
इश्वर के  अनन्त 
आशीर्वाद  ले  कर  आये .


मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

चन्दन है इस देश की माटी

चन्दन है इस देश की माटी 

चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है .
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है ..

हर शरीर mandir सा pavan, हर मानव उपकारी है, 
जहाँ सिंह बन गए खिलाव्ने, गाय जहाँ माँ प्यारी है,
जहाँ सबेरा शंख  बजता, लोरी गति शाम है ..०१..
                              हर बाला देवी......................

जहाँ कर्म से भाग्य बदलते, श्रम निष्ठा कल्याणी है,
त्याग और तप की गाथाएं, गति कवी की वाणी है,
ज्ञान यहाँ का गंगा जल-सा, निर्मल अविराम है ..०२..
                             हर बाला देवी.......................

इसके सैनिक समर भूमि में, गाया करते गीता है,
जहाँ खेत में हल के नीचे, खेला करती सीता है,
जीवन का आदर्श यहाँ पर, परमेश्वर का धाम है ..०३..
                            हर बाला देवी........................

चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है .
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है ..


रविवार, 2 अक्टूबर 2011