सारंगढ़।
जी. एन. एस. पैंकरा तहसीलदार खरसिया के उपर हुवे जानलेवा हमला और अभद्र ब्यवहार के दोशियों पर आवष्यक कार्यवाई की मांग को लेकर सारंगढ़ क्षेत्र के सभी विभाग के कर्मचारियों ने काम बंद किया।
षासन द्वारा मान्यता प्राप्त छ.ग. अधिकारी कर्मचारी फेडरेषन तहसील षाखा सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने कहा है कि खरसिया में पदस्थ तहसीलदार पैंकरा के उपर असमाजिक तत्वों के द्वारा कर्तव्य के दौरान कातिलाना हमला कर चोट पहुंचाई गई है। जिससे कर्मचारी जगत को दुख हुआ है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुवे उक्त घटना के दोशियों को तत्काल गिरफतार कर सजा दिलाने की जिला कलक्टर से अपिल की है।
कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष जे.आर. डहरिया, छ.ग. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष षैलेष यादव, छ.ग. प्रदेष तृतीय वर्ग षास.कर्म. संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विनोद यादव, लिपिक वर्ग संघ तहसील षाखा के अध्यक्ष राजेष गुप्ता, प्रधान पाठक कल्याण संघ के अध्यक्ष दीपक तिवारी, षालेय षिक्षा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, छ.ग. षिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष लैलून भारद्वाज एवं छ.ग. चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष फुलबिहारी ने कलक्टर के नाम ज्ञापन सौपा।
सर्वदलीय आदिवासी विकास परिशद सारंगढ़ के संयोजक तेजराम सिदार ने इसे दादिवासियों पर हमला किये जाने का आरोप लगाते हुवे दोशियों पर सख्त कार्यवाई की मांग किये है इस संबंध में उन्होने अपने समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधिक्षक से तत्काल कार्यवाई की मांग किये है। इस दौरान कृश्ण कुमार, चैनसिंह सिदार, विरेन्द्र, प्रताप सिंह, संजय बाबा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग षामील रहे।
धरना स्थल पर बहुत कम लोग थे पर सारंगढ़ के सभी षासकीय दफतर पर ताले लटके मिले। क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को इससे बेहद परेषानियों का सामना करना पड़ा है। लोगो को यह मालुम न था कि राजस्व विभाग के कर्मचारी पर हुये हमले का असर सारंगढ़ में भी पड़ेगा। आमजनों के साथ क्षेत्र के सरपंचों को भी इससे बेहद परेषानियों का सामना करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें