गुरुवार, 10 नवंबर 2016

5 सौ व हजार के नोट बदलवानें बैंकों मे सुबह से लगी लंबी लाईन


10नवंबर16/नरेंद्र मोदी की कालेधन पर हुयी सर्जिकल स्ट्राईक के बाद आज खुले बैकों में सुबह से ही पांच सौ व हजार के नोटों को  जमा कराने लंबी लंबी  लाइने लग गयी ।लोगों को सुविधा देने आज ए.डी.बी  स्टेट बैंक अवकाश के बावजूद खुला ओर नोटों को जमा करने व नये नोट देने का काम किया गया ।स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच के अलावा अन्य शाखाओं में भी भारी भीड़ रही। लोगों को नोट बदलवानें में भीड़ के कारण असुविधा जरुर हो रही हें लेकिन बैकों के सहयोगात्मक रवैये से कोई परेशानी या विवाद की स्थिति अभी तक निर्मित नहीं हुयी हें ओर सारा काम शांतिपूर्ण तरिके से संचालित हो रहा हें ।पंजाब नेशनल बैंक , एक्सिस बैक , एच.डी. एफ. सी.,बडौदा बैंक, बैंक आफ कनाडा,सेंट्रल बैंक ,इलाहबाद बैंक,आई.सी.आई.सी. बैंको में लोगों का हजूम लगा हुअा हें।कल जिला प्रशासन ने भी बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर सभी प्रकार की व्यवहारिक कठनाईयों पर चर्चा कर समाधान किया था व आवश्यक निर्देश जारी किये थे । रेल्वे आरक्षण काउंटर पर भी लंबी लाइन लगी थी और लोग हजार पांच सौ के नोट देकर आरक्षण करा रहें थे। लोगों में 2 हजार व 5 सौ के नये नोटो को लेकर भी आकर्षण हें । हजारों लोग इस समय बैकों की कतारों में खडे़ अपना नम्बर आने का इंतजार कर रहें हें । *स्पीड न्यूज* ने आज ऐसे ही बैकों का जायजा लिया जिसका विडीयों व फोटो आप लोगों के लिये यहां जारी किया जा रहा हें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें