शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

नए सिरे से सारंगढ़ की पुनर्निर्माण करना है ...

 
नए सिरे से सारंगढ़ की पुनर्निर्माण करना है ...
गिरी विलाश पैलेश सारंगढ़ 
 सारंगढ़ का सदियों से गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन न जाने क्यों सारंगढ़ अब सिकुड़ता जा रहा है. आज हम छत्तीसगढ़ का ग्यारहवा राज्य उत्सव मना रहे है मै जानना चाहता हु कि नये राज्य बनने के इतने वर्षों बाद भी सारंगढ़ का समुचित विकास क्यों नही हो पाया ?. जब यह क्षेत्र मध्यप्रदेश राज्य का हिस्सा था तब इस क्षेत्र कि राजनीती में तूती बोलती थी प्रदेश के बड़े फैसले भी यहाँ तय किये जाते थे. आज क्या हो गया कि अलग राज्य बनने के बावजूद भी सारंगढ़ अपनी वजूद तलासने में लगा हुवा है , जबकि इससे छोटे छोटे क्षेत्रो का विकास हो गया है लेकिन सारंगढ़ आज भी अपनी साख बचाने कि जद्दोजहद में उलझा हुवा है. आइये मै कुछ याद दिलाने कि कोशिस करता हु :- बाईस गढ़ के जाने माने राजा नरेशचंद्र सिंह जी मध्य भारत में सारंगढ़ सामंती राज्य के शासक थे उन्होंने छत्तीसगढ़ के आधुनिक राज्य में 1 जनवरी, 1948 को भारत के संघ में अपने राज्य के विलय तक शासन किया था . वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता थे और अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे . राजा साहब कि राजनीती का स्वर्णिम इतिहास है उनके कार्यकाल को जरा गौर करे अविभाजित मध्य प्रदेश के राज्य विधानसभा के लिए 1952 में आयोजित चुनाव जीते . वे पंडित रविशंकर शुक्ल की कैबिनेट में एक कैबिनेट मंत्री बनाये गये थे एक राज गोंड आदिवासी खुद, वह मध्यप्रदेश के विशाल आदिवासी आबादी के बीच अपने साथ तालमेल के लिए प्रसिद्ध रहे है, उन्होंने दूसरे, तीसरे और चौथे आम चुनाव भी जीता और मध्य प्रदेश में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री रहे उनकी लोकप्रियता को देख कांग्रेस ने उन्हें 13 दिनों के लिए मुख्यमंत्री (13 मार्च +१,९६९ 25 मार्च +१९६९) बनाया था लेकिन कांग्रेस कि दमनकारी नीतियों का वे विरोधी रहे उनकी विचारधारा और कांग्रेस कि निति दोनों में काफी अंतर था इस कारण राजा साहब राजनीती से निराश हो गये और राज्य सभा के पद सदस्यता के कार्यालय में एक साथ इस्तीफा दे कर राजनीति छोड़ दिए . अपने इस्तीफे के बाद भी वे सार्वजनिक जीवन नही छोड़ सके वे राजनीती में अपनी पत्नी और बेटियों को भी उतार दिए सन १९६७ के लोक सभा चुनाव में राजकुमारी रजनीगंधा देवी संसद बनी. कमला देवी मध्य प्रदेश राज्य के सदस्य रही . पुष्पा देवी सिंह जी तीन बार लोकसभा कि निर्वाचित सदस्य रही . इतने दिग्गज नेताओ का गढ़ जन्मभूमि कर्मभूमि रहा सारंगढ़ आज इतना पीछे कैसे हो गया ?. मेरे पिताजी महल के काफी नजदीक रहे उनका राजनैतिक जीवन कि शुरुआत भी सारंगढ़ राज महल से हुई थी वे राजा साहब के लाडले सेवक थे राजा साहेब का उनको पूरा आशीर्वाद था. पिताजी कांग्रेस सेवादल में शामिल हो चुके थे और पार्टी के चहेते भी १९९० के विधान सभा चुनाव में सारंगढ़ वि.स. क्षेत्र से पिताजी को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिल गया और वे चुनाव जित गये . विधायक बनने के बाद एक एक कर उनके साथी बिछड़ने लगे जिनमे उनके राजनैतिक गुरु स्व. श्री जगदीश शर्मा जी के आकस्मिक निधन ने उन्हें गहरा चोट पहुचाया, राज महल से सारंगढ़ कि राजनीती बंद हो गयी और अब सडक पर आ चुकी थी . १९९३ के चुनाव में कांग्रेस ने पिताजी को फिर मैदान में उतरा तो महल विरोधी ताकतों ने उन्हें घेर लिया कांग्रेस पार्टी के ही कुछ दलालों ने खुलेआम पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया और पिताजी चुनाव हर गये. पिताजी ने कांग्रेस छोड़ने का मन बनाया और १९९९ के चुनाव में वे भाजपा में शामिल हो गये पार्टी छोड़ने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नही आई और जीवन पर्यन्त निस्वार्थ जनसेवा करते रहे . अपने कार्यकाल में पिताजी सारंगढ़ क्षेत्र को पूर्ण विकसित जिला के रूप में देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य ने सारंगढ़ को घेर लिया आज सारंगढ़ लोकसभा की बात इतिहास के पन्ने पर मिलेगा हमें रायगढ़ क्षेत्र में विलय कर दिया गया इस कारण से सारंगढ़ का सम्बन्ध दिल्ली से टूट सा गया है . लेकिन सतनामियो का अभेद गढ़ आज भी यहाँ कायम है, सतनाम जागरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अब हमें नए सिरे से काम करना पड़ेगा इस पावन नगर का नाम सतनाम गढ़ के रूप में नए जिला बनाने की मांग की जाएगी वैसे तो सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग यहाँ की पिछड़ेपन, गरीबी, अशिक्षा और लगातार उपेक्षित बने रहने के कारण लम्बे समय से की जा रही है ये सारंगढ़ की एक छोटी सी तस्वीर प्रस्तुत करते हैं, जिससे स्‍थानीय जनमानस की अपेक्षाएं यहाँ की परिस्थितयों के मुताबिक क्‍या हो सकती हैं, अक्सर आरोप लगते हैं कि क्षेत्र के विकास में आम सारंगढ़िया की भागीदारी नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों के शिक्षा एवं कौशल में पिछड़ेपन पर इस बात का ठीकरा मढ. दिया जाता है और सच्चाई को दबा दिया जाता है . मै अपनी बात शुरु करने के लिए ब्लॉग का सहारा ले रहा हु क्योंकि मेरे मन में अनेक अनसुलझे प्रश्न है जिनका सम्बन्ध सारंगढ़ से है मै आधुनिक सारंगढ़ निर्माण का पक्षधर हु लेकिन जब भी बोलना चाहा लोगो ने रोक दिया उर मै चुप हो गया मेरी चुप्पी ने मुझे अशांत कर दिया और मै नए सिरे से सारंगढ़ की पुनर्निर्माण में जुड़ गया . इस क्षेत्र की सबसे बड़ी विशेषता सत्य का पालन है . इतिहास गवाह है कि इस समलाई माता के गढ़ ने सतनामी पंथ के गुरु घासीदास को सत्य का ज्ञान दिया था और वे सत्य को जान कर परख कर स्वयं सतपुरुष हो गये उनकी तपोभूमि आज छत्तीसगढ़ कि आन बान और शान है. लेकिन सारंगढ़ को क्या हुवा कि यह पिछड़ गया ?????


गुरुवार, 3 नवंबर 2011

सत्य के रूप में तुम हो मेरे अच्छे मित्र


वास्तविक  एक है सत्य


एक फूल के रूप में खिलते देखने की तमन्ना है 
चालाक के रूप में तुम्हे मिलने की तमन्ना है 
निर्दोष के रूप में करीब लाने को जी चाहता है 
चेरी पाई के रूप में खा जाने को दिल करता है 
मिठाई के रूप में बाटने को दिल करता है 
एक सूर्यास्त के रूप में कभी नजर न आना 
लालिमा लिए सुंदर खिलौने के रूप में दिखना  
उज्ज्वल एक जुगनू के रूप में सदा चमकना 
संगीतकार के रूप में सज़ा दो प्रेम की धुन  
रोमांटिक पल के रूप में सहेज लो यादें 
एक लाल गुलाब  के रूप में स्वीकार लो
एक अश्रु के रूप में कभी बहाना न हमें 
वास्तविक  एक है सत्य के रूप में मानलो 
अजीब कहानी के रूप में इसे पढ़ लो  
एक जवान बच्चे के रूप में देखते है तुम्हे 
ईमानदार के रूप में करीब रखेंगे तुम्हे 
याद आती है दुनिया के रूप में तेरे ख्याल 
शुद्ध सत्य के रूप में तुम हो मेरे अच्छे मित्र ...



मंगलवार, 1 नवंबर 2011

सारंगढ़ जिला निर्माण अधर में

उदासी और गुस्से का समन्वय 
यह एक पुरानी कहावत है कि जो जितना तेजी से ऊपर जाता है वो उतना ही तेजी से नीचे भी आता है। ऊँचाइयों पर पहुचना आसान है किन्तु ऊंचाईयों पर टिके रहना कठिन है। सारंगढ़ जिला निर्माण अधर में लटकने के बाद वर्तमान परिदृश्यों को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह सब विधायक और उनके सहयोगियों के कारण हो रहा है। जिस तरह से सारंगढ़ जिला निर्माण  के अगुआ अपनी हार मान रहे हैं उससे लग रहा है कि अंदर दलगत राजनिति  का अंतहीन दौर चल पड़ा है जिसका नकारात्मक असर पूरे जिला निर्माण संघर्ष समिति के आंदोलन पर पडा है।




  1. यादे 
देखो ओहन पर कुछ है ..


बेचैन हूँ यारों.. 

क्या करें भाई आप बताएं .. 

चलो एक साथ चलेंगे ...

राज्य उत्सव 2011



ओ हर नवा छत्तीसगढ़ राज्य बनाईसे,
ग्राम विकास के ईहा गंगा बहाईसे.
सुरता माँ ओकर मोला नींद नई आइसे, 
तोर मन उदास हे ता काहोगे, मोरो मन भी तो खुश नइये. 
इहाँ कोन हे हमला देखैया, सब मस्त राजनीती म भुलाये .
ग्यारह साल होगे न भय्या, आम आदमी कुछु नि पाये.
तब्होले हमर तरफ से राज्य उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें 


शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

फेस बुक सम्पादन 19/10/11

बहुत सुन्दर गणेश  जी आपने सही कहा दिग्गी भय्या अपने कांग्रेस पार्टी  के प्रति जरुरत से ज्यादा समर्पित है. लेकिन देश के प्रति बिलकुल भी नही , यह बात जनता को समझना है.

हमारे राजनेताओं के ज़मीर को पता नहीं क्या हो गया.जन लोकपाल को लेकर  कोई अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहा है, तो कोई घटिया सियासत. कुछ को तो इसकी परवाह तक नहीं है. लेकिन हम आपके साथ है 

सही कहा है उमेश भय्या जी , दिल की बात लबों पर आ ही जाती है. सत्ता के गलियारे और यहां घूमते चेहरों को करीब से देखते हुए मुझे कई साल हो चले हैं. क्या कहूं दोस्तों, कहीं न कहीं ये मेरी मजबूरी भी है की सभी बातें आपसे शेयर नहीं कर सकता. वरना, इनके मुखौटे के पीछे का असली चेहरा देख आप सदमे में कुछ कर न बैठें.लेकिन हमारे राजनेताओं के ज़मीर को पता नहीं क्या हो गया. कोई अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहा है, तो कोई घटिया सियासत. कुछ को तो इसकी परवाह तक नहीं है.

इन्हें बंद करना चाहिए। साथ ही इतिहास फिर से लिखा जाना चाहिए ताकि दलितों के किए कामों की जानकारी मिल सके और वर्ण व्यवस्था पर हमला किया जा सके




बुधवार, 26 अक्टूबर 2011

हैप्पी  दिवाली . वन्दे मातरम 
झिलमिलाते  दीपों की
आभा  से  प्रकाशित 
ये  दिवाली  आपके
घर आँगन  में 
धन  धन्य 
सुख  समृधि  और
इश्वर के  अनन्त 
आशीर्वाद  ले  कर  आये .


मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

चन्दन है इस देश की माटी

चन्दन है इस देश की माटी 

चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है .
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है ..

हर शरीर mandir सा pavan, हर मानव उपकारी है, 
जहाँ सिंह बन गए खिलाव्ने, गाय जहाँ माँ प्यारी है,
जहाँ सबेरा शंख  बजता, लोरी गति शाम है ..०१..
                              हर बाला देवी......................

जहाँ कर्म से भाग्य बदलते, श्रम निष्ठा कल्याणी है,
त्याग और तप की गाथाएं, गति कवी की वाणी है,
ज्ञान यहाँ का गंगा जल-सा, निर्मल अविराम है ..०२..
                             हर बाला देवी.......................

इसके सैनिक समर भूमि में, गाया करते गीता है,
जहाँ खेत में हल के नीचे, खेला करती सीता है,
जीवन का आदर्श यहाँ पर, परमेश्वर का धाम है ..०३..
                            हर बाला देवी........................

चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है .
हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है ..


रविवार, 2 अक्टूबर 2011

रविवार, 25 सितंबर 2011