रविवार, 30 अक्टूबर 2016

ग्राम पंचायत सचिव नायक निलंबित

*ग्राम पंचायत सचिव नायक निलंबित*

रायगढ़/स्पीडन्यूज/ 29अक्टूबर16/ जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत पचेड़ा के ग्राम पंचायत सचिव डोलेश्वर नायक से राशन कार्ड के निरस्तीकरण व खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसका जवाब समयावधि बीत जाने के बाद भी नहीं दिया गया  इस पर  तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में श्री नायक को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।  *रमेशपत्रकार*
************************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें