सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

पटाखा दुकान विवाद थाने में हंगामा :एक हप्ते में दुसरी घटना

            रायगढ़/31अक्टूबर16/ मिनी स्टेडियम में लगे पटाखा दुकान को लेकर दो गुटों में हुये  विवाद ने आज सुबह चक्रधर नगर थानें मे हंगामा मचा दिया ।कल रात 1.30 बजे पक्की खोली के दो सिंधी परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी जिसमें विनोद सचदेवा गुट ने विष्णु रोहडा़ के भाई की ठुकायी कर दी। बाद में यही मामला आज सुबह पुन:पटाखा बजार में झगडे़ में तबदील हो गया ओर दोनों चक्रधर नगर थाने पहुचं गये जहां विनोद सचदेवा व संतोष सचदेवा ने रोहडा़ भाईयों से मारपीट की ओर दोनों गुटों ने थाने में बवाल खडा़ कर दिया जिसे किसी तरह से पुलिस वालो ने शांत कराया इसी बीच विनोद सचदेवा के मुहं से फेन निकलने लगा ओर शरीर को झटकने लगा जिससे थाने में अफरा तफरी मच गयी ओर डी. एस. पी . एम. के ढील्लो ने एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया ।हाल ही में थाने में बलात्कारी व्दारा की गयी जहर खुरानी की घटना हुयी थी जिसके कारण इस तरह थानें मे पुन:किसी हादसे की आंशका ने पुलिस के हाथ पैर फूला दिये थे लेकिन थाना प्रभारी ने सारी सिच्युवेशन को बेहतर तरीके से संभाल लिया।श्री ढिल्लो ने *_स्पीडन्यूज_* को बताया की दोनों गुटों पर 294,506, 323  के तहत कायर्वाही की जायेगी ।इसके अलावा प्रतिबंधात्मक मामला भी दोनों पर दर्ज किया जायेगा ।फिलहाल मामला शांत हो चुका हें ओर दोनों पक्षों व्दारा रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही हें ।वेसे दिवाली की पुर्व संध्या कोतवाली में मचे हंगामे के बाद एक ही हप्ते में थाने के अंदर होने वाले इस तरह के दूसरे बवाल से लोगों मे कोई अच्छा संदेश नहीं गया हे पुलिस को पुरी सख्ती से इस तरह की घटना पर कायर्वाही करनी चाहिये ताकी अपराधियों में कानून का भय कायम हो सके ओर थाने की मर्यादा को कायम रखा जा सके ।

************************************                      
   ♦ *_रोशन ने कैदियों को बांटी मिठाई_*    
************************************                       
*रायगढ़/31अक्टूबर16/विधायक रोशन लाल ने आज जिला जेल रायगढ़ में निरुध्द केदियों के साथ दिवाली मनायी और उनहें मिठाईयां बांट कर अपराधी जीवन का परित्याग कर सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया । इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री पंकज कंकारवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता,युवा मोर्चा, अजा मोर्चा, महिला मोर्चा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेल के अधिकारी उपस्थित थे ।
                         *_रमेश पत्रकार_*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें