गुरुवार, 10 नवंबर 2016

5 सौ व हजार के नोट बदलवानें बैंकों मे सुबह से लगी लंबी लाईन


10नवंबर16/नरेंद्र मोदी की कालेधन पर हुयी सर्जिकल स्ट्राईक के बाद आज खुले बैकों में सुबह से ही पांच सौ व हजार के नोटों को  जमा कराने लंबी लंबी  लाइने लग गयी ।लोगों को सुविधा देने आज ए.डी.बी  स्टेट बैंक अवकाश के बावजूद खुला ओर नोटों को जमा करने व नये नोट देने का काम किया गया ।स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच के अलावा अन्य शाखाओं में भी भारी भीड़ रही। लोगों को नोट बदलवानें में भीड़ के कारण असुविधा जरुर हो रही हें लेकिन बैकों के सहयोगात्मक रवैये से कोई परेशानी या विवाद की स्थिति अभी तक निर्मित नहीं हुयी हें ओर सारा काम शांतिपूर्ण तरिके से संचालित हो रहा हें ।पंजाब नेशनल बैंक , एक्सिस बैक , एच.डी. एफ. सी.,बडौदा बैंक, बैंक आफ कनाडा,सेंट्रल बैंक ,इलाहबाद बैंक,आई.सी.आई.सी. बैंको में लोगों का हजूम लगा हुअा हें।कल जिला प्रशासन ने भी बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर सभी प्रकार की व्यवहारिक कठनाईयों पर चर्चा कर समाधान किया था व आवश्यक निर्देश जारी किये थे । रेल्वे आरक्षण काउंटर पर भी लंबी लाइन लगी थी और लोग हजार पांच सौ के नोट देकर आरक्षण करा रहें थे। लोगों में 2 हजार व 5 सौ के नये नोटो को लेकर भी आकर्षण हें । हजारों लोग इस समय बैकों की कतारों में खडे़ अपना नम्बर आने का इंतजार कर रहें हें । *स्पीड न्यूज* ने आज ऐसे ही बैकों का जायजा लिया जिसका विडीयों व फोटो आप लोगों के लिये यहां जारी किया जा रहा हें ।

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

रायगढ़ क्षेत्र की ख़बर....


************************************
     *_खेत में मवेशी घुसने पर विवाद_*
        *_7 लोगों ने की वृद्ध की हत्या_*
************************************
खेत में मवेशी घुसने के विवाद को लेकर 60 साल के बुजुर्ग का एक ही परिवार के  सात लोगो ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी यह मामला लैलूंगा के ग्राम रूपडेगा (ईमलीपारा) का हे जहा कल सुकरू राम के खेत में लगी धान फसल को दो दिन पूर्व इसके पडोसी हीरा उरांव के मवेशी घुसकर चर रहे थे  जिसे लेकर सुकरू राम ने हीरा के  नाती को डांट फटकार की थी  इसी को लेकर कल रात 7 बजे हीरा उरांव, रोहित उरांव, गणेश उरांव, श्रीमति कादो उरांव, श्रीमति हीरामोती उरांव, श्रीमति बोरो उरांव, ज्ञान प्रकाश उरावं एक राय होकर सुकरूराम के घर आकर उसकी पत्नि श्रीमति देवमति उरांव से विवाद करने लगे तभी ज्ञान प्रकाश उरावं ने देवमति के सिर पर ईट  मारकर चोट पहुंचायी, जिसे सुकरूराम ने रोकने का प्रयास किया तो उसे जमीन में पटककर ज्ञान प्रकाश उरावं सुकरू राम के गला को दबा दिया तथा उसके परिवारवाले सुकरू के हाथ, पैर को दबाये हुये थे, सुकरूराम की पत्नी के शोर मचाने पर गांव के जयराम व सम्पत्ति आकर मारपीट को छुडाये, और सुकरूराम को ईलाज के लिये अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी  घटना के संबंध में मृतक की पत्नी की सुचना पर  147,294, 506, 323, 302 भादंवि दर्ज कर आज ज्ञान प्रकाश उरांव , रोहित उरांव ,राजेश उरांव ,हीराराम , श्रीमति कांदो उरांव, श्रीमति हीरमोनी, श्रीमति बेरो उरांव सभी निवासी रूपडेगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
***********************************                   
*_नाबालिक से गेंग रेप तीनो गिरफ्तार_*
***********************************
धरमजयगढ के ग्राम भालूपखना में रहने वाली 15 वर्षीय बालिका से 3 युवकों ने कल रात्रि करीब 3बजे घर के पास से खेत में ले जाकर बलात संभोग किया गैग रेप की यह  रिपोर्ट पुलिस चौकी रैरूमा में  दर्ज करायी गयी है ।बालिका कल रात अपनी दीदी, भाई के साथ बाकारूमा मांझापारा नाचा देखने आयी थी, रात्रि बालिका अपनी दीदी के मोबाईल को कहीं गिरा दी, जिसे ढुंढते हुये रात्रि करीब 3 बजे हैण्डपम्प  की ओर गई, जहां तीन लडके बालिका को उठाकर खेत में ले गए और  बलात संभोग किये, उसी समय कुछ लोग को रास्ते में आता देख युवक बालिका का कपडे लेकर भाग गये, युवकों द्वारा एक दूसरे को मनसुदन, हिरदन, मनोज के नाम से पुकारने से बालिका को उनका नाम पता चला, घटना की जानकारी राहगीर ने बालिका के पिता को दी कल सुबह बालिका ने चौकी रैरूमा आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी, जिस पर  376 भादंवि 4,6 पास्को  एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दरम्या न आज तीनो आरोपीयो को तिलडेगा  पत्थलगांव से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 
***********************************
*_संजय मार्केट से बालक लापता_*
***********************************
रायगढ़ संजय मार्केट के सुलतान होटल में काम करने वाली महिला का 14 साल का लडका 2 अक्टूबर की  सुबह 10 बजे से गायब हे उसकी मां ने सोचा  की पिता के पास घरघोडा गया होगा, किन्तु  बालक घरघोडा नहीं पहुंचा, आसपास के रिस्तेदार में भी कोई पता नहीं चलने पर कल थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर  363 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
***********************************
*_नाबालिक से छेडछाड जुर्म दर्ज_*
***********************************                    
छातामुडा डीपापारा में रहने वाली 17 वर्षीय बालिका ने मोहल्ले के पिन्टु सिदार के विरूद्ध हाथ बांह पकडकर छेछखानी किये जाने की रिपोर्ट पुलिस चौकी जूटमिल में दर्ज करायी है, रिपोर्ट पर 354 भादंवि दर्ज किया गया ।
************************************
*किन्नरो के विवाद में हुआ जुर्म कायम* ************************************          
आजाद चौक किरोडीमलनगर में रहने वाली बानी किन्नर द्वारा दि. 28 अक्टूबर को की गयी  को  शिकायत पर रायगढ की नागमणी बृजराज नगर(ओडिसा) की  सीमा नायक, व प्रियंका के विरूद्ध धारा 452, 384, 323,34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया हे ।नागमणी, सीमा नायक, प्रियंका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने  रायगढ संजय मार्केट के पास दुकानों में दिपावली की बक्‍शीश मांगने पर बानी से  किरोडीमल उसके घर  में आकर  हमारे  इलाके में बक्शीश मागते हो कहकर मारपीट किये तब 30,000 रूपये उन्हें  दे दी, शिकायतपर उपरोक्तक धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । ************************************
                        *_रमेश पत्रकार_*
************************************

सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

पटाखा दुकान विवाद थाने में हंगामा :एक हप्ते में दुसरी घटना

            रायगढ़/31अक्टूबर16/ मिनी स्टेडियम में लगे पटाखा दुकान को लेकर दो गुटों में हुये  विवाद ने आज सुबह चक्रधर नगर थानें मे हंगामा मचा दिया ।कल रात 1.30 बजे पक्की खोली के दो सिंधी परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी जिसमें विनोद सचदेवा गुट ने विष्णु रोहडा़ के भाई की ठुकायी कर दी। बाद में यही मामला आज सुबह पुन:पटाखा बजार में झगडे़ में तबदील हो गया ओर दोनों चक्रधर नगर थाने पहुचं गये जहां विनोद सचदेवा व संतोष सचदेवा ने रोहडा़ भाईयों से मारपीट की ओर दोनों गुटों ने थाने में बवाल खडा़ कर दिया जिसे किसी तरह से पुलिस वालो ने शांत कराया इसी बीच विनोद सचदेवा के मुहं से फेन निकलने लगा ओर शरीर को झटकने लगा जिससे थाने में अफरा तफरी मच गयी ओर डी. एस. पी . एम. के ढील्लो ने एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया ।हाल ही में थाने में बलात्कारी व्दारा की गयी जहर खुरानी की घटना हुयी थी जिसके कारण इस तरह थानें मे पुन:किसी हादसे की आंशका ने पुलिस के हाथ पैर फूला दिये थे लेकिन थाना प्रभारी ने सारी सिच्युवेशन को बेहतर तरीके से संभाल लिया।श्री ढिल्लो ने *_स्पीडन्यूज_* को बताया की दोनों गुटों पर 294,506, 323  के तहत कायर्वाही की जायेगी ।इसके अलावा प्रतिबंधात्मक मामला भी दोनों पर दर्ज किया जायेगा ।फिलहाल मामला शांत हो चुका हें ओर दोनों पक्षों व्दारा रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही हें ।वेसे दिवाली की पुर्व संध्या कोतवाली में मचे हंगामे के बाद एक ही हप्ते में थाने के अंदर होने वाले इस तरह के दूसरे बवाल से लोगों मे कोई अच्छा संदेश नहीं गया हे पुलिस को पुरी सख्ती से इस तरह की घटना पर कायर्वाही करनी चाहिये ताकी अपराधियों में कानून का भय कायम हो सके ओर थाने की मर्यादा को कायम रखा जा सके ।

************************************                      
   ♦ *_रोशन ने कैदियों को बांटी मिठाई_*    
************************************                       
*रायगढ़/31अक्टूबर16/विधायक रोशन लाल ने आज जिला जेल रायगढ़ में निरुध्द केदियों के साथ दिवाली मनायी और उनहें मिठाईयां बांट कर अपराधी जीवन का परित्याग कर सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया । इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री पंकज कंकारवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता,युवा मोर्चा, अजा मोर्चा, महिला मोर्चा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेल के अधिकारी उपस्थित थे ।
                         *_रमेश पत्रकार_*

रविवार, 30 अक्टूबर 2016

उस रोज़ 'दिवाली' होती है.... अटल

यह कविता आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की है और दीपावली की शुभकामनाएं इससे ज्यादा अच्छी तरह व्यक्त नहीं की जा सकती।
💐💐💐💐💐💐💐

जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई  में  भी  मेले  हों,
आनंद की आभा होती है
*उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।*

       जब प्रेम के दीपक जलते हों
       सपने जब सच में बदलते हों,
       मन में हो मधुरता भावों की
       जब लहके फ़सलें चावों की,
       उत्साह की आभा होती है
       *उस रोज़ दिवाली होती है ।*

जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
*उस रोज़ दिवाली होती है ।*

       जब तन-मन-जीवन सज जाएं
       सद्-भाव  के बाजे बज जाएं,
       महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
      मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
      तृप्ति  की  आभा होती  है
      *उस रोज़ 'दिवाली' होती है .*।               -

भरत पांचाल एवं पूरे परिवार की और से   --  आपको सादर सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🙏🎉🎉🎉🎉🎁🎁🎁🎉🎉🎉🎉

कुंदन के कांटे

मिठाई बंटी, लक्ष्मी की फोटो बंटा
मगर बोनस नहीं मिला ऑफिस में
मैं पकाते रह गया पुलाव ख्याली
जब जेब है खाली, मैं कैसे मनाऊं दिवाली

फ़िल्मी अंदाज में बनाया बहाना
क्या बताऊँ कितनी मुश्किल से
मैंने शॉपिंग भी टाली
जब जेब है खाली, मैं कैसे मनाऊं दिवाली

बना नहीं पाया मैं दाढ़ी भी
खरीद नहीं पाया एक साड़ी भी
बीबी बकने लगी गाली
जब जेब है खाली, मैं कैसे मनाऊं दिवाली

केवल कविता का आनंद लें
सब बात है मजाक वाली
आप सबको हैप्पी दिवाली
आप सबको हैप्पी दिवाली

दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ आपका अपना ही....
कंचन ज्वाला 'कुंदन'

🙏💐😊👍🏻😆😆😀

माँ लक्ष्मी

कोई न रहे गरीब जग में
सबके  झोली भर दो माँ

कोई न रहे दुखिया जग में
सब के दुख को हर दे माँ

बेसहारा को सहारा दे
जीवन बेहतर कर दे माँ

माँगना ना पड़े किसी को भीख
धन वैभव तु भर दे माँ

सुखमय रहे जीवन सभी का
माँगता हूॅ ऐसा वर दे माँ

लक्ष्मी, कमला,रमा है तु
मेरी विनती सुन ले माँ

मिटा दो हर घर से गरीबी
जरा सभी का सुध ले माँ

👣

ग्राम पंचायत सचिव नायक निलंबित

*ग्राम पंचायत सचिव नायक निलंबित*

रायगढ़/स्पीडन्यूज/ 29अक्टूबर16/ जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत पचेड़ा के ग्राम पंचायत सचिव डोलेश्वर नायक से राशन कार्ड के निरस्तीकरण व खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसका जवाब समयावधि बीत जाने के बाद भी नहीं दिया गया  इस पर  तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में श्री नायक को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।  *रमेशपत्रकार*
************************************