सारंगढ़।
रायगढ़-रायपुर मार्ग में षनिवार की षाम 7 बजे एक टेलर फंस गया, जिससे नगर की यातायात ब्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इस मार्ग में हालात अभी भी नही सुधरा है। इससे क्षेत्र के हजार से अधिक लोग परेशान है। नगर वासियों के लिए सडक जाम की समस्या जी का जंजाल बनती जा रही है। जाम के कारण रायपुर रोड से वाहनों का गुजरना तो दूर पैदल चलना भी किसी बुरे सपने से कम नही है।
सुत्रों से ज्ञात हुआ कि नगर पंचायत ने बाढ आपदा राशि से गौरवपथ की मरम्मत करानी चाही पर यहां के विकास विरोधियों ने आपत्ति कर इसे षुरू होने से पहले ही बंद करा दिया। फिर मार्ग का निर्माण आज तक शुरू नही हो पाया और मार्ग अब तक अधूरा है।
लगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं मार्ग पूरा कराने का आश्वासन देते हैं और चुनाव के बाद फिर कभी नहीं आते। क्षेत्रवासी जब इनके पास जाते हैं तो ये रायपुर-दिल्ली में बैठे रहते हैं। जब कभी मिलते भी है तो अधिकारियों से बात करने का कहकर टाल देते हैं। इस सब से क्षेत्रवासी काफी नाराज है और ये नाराजगी आने वाले चुनावों में उभर कर सामने आ जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें