सोमवार, 20 अगस्त 2012

बीमारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी


पिण्डरी।19-08-12
ग्राम पंचायत खुर्सी में आज तड़के फांसी की खबर लगते ही गाव में सनसनी फैल गई लंबी बिमारी से तंग आकर प्यारे लाल टंडन उम्र 32 वर्श नें देर रात अपने ही घर के कमरे में लगे छत पंखेे में लुग्ंाी लपेट कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली !
ग्रामीणो ने बताया की मृतक प्यारे लाल टी.बी की बीमारी का इलाज कराते - कराते थक चुका था ! इस बीमारी से मृतक प्यारे लाल टण्डन पिता धनउ राम टण्डन ने यह रास्ता अपनाया। उनके परिवार में पत्नि व तीन बच्चे है। उनकी मौत ने गांव में दहषत फैला दी है। कुछ लोगों ने उनकी मौत को गहरी हताषा में लिया गया निर्णय बताया है वहीं कुछ लोगो ने उनकी मौत पर षंदेह ब्यक्त करते हुये बताया कि एक दिन पहले वह अपने ससूराल गया था पता नही वहा क्या घटीत हुआ जो अचानक उन्हे मौत को गले लगाने पर विवष कर दिया। पूलिस को सूचना दी गई तथा उनके षव को पोस्टमार्डम के लिये सारंगढ़ अस्पताल भेजा गया तत्पष्चात षव को उनके परिजनों को सौप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें