रविवार, 29 जुलाई 2012


सरंगढ़। 29 जुलाई 2012
ग्राम पंचायत बड़े हरदी में सर्व षिक्षा अभियान के तहत हाई स्कूल का निर्माण करने की योजना लटक गई है। जबकि सरकार द्वारा इसके लिये 28.19 लाख की राशि भी दी गई है। चिरप्रतीक्षित इस महत्वपूर्ण हाई स्कूल निर्माण में देर होने से क्षेत्र के लोगों में असंतोष बढ़ने लगा है। इस योजना के लिए पिछले एक साल से जमीन तलाशने का काम किया जा रहा है। पटवारी रिकार्ड देखने के बावजूद ये काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान प्रस्तावित स्थल पर निव खुदाई का कार्य होने के बाद कुछ विकास विरोधी लोगों ने इस भूमि को छोटे झाड़ का जंगल बता कर कोर्ट से निर्माण रूकवाने के लिये स्टे लगवा दिया है जिससे निर्माण कार्य रूक गया है स्कूल भवन नही होने से छात्र-छात्राओं को भारी परेषानियों के बिच षिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के द्वारा अन्य स्थल पर निर्माण करने के लिए जगह की तलाश नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार हाई स्कूल निर्माण के लिए एक दो स्थानों को चुना गया था। इन स्थानों पर जमीन के विवादित होने की जानकारी मिलने पर निमा्रण एजेंसी को पीछे हटना पड़ा। इधर बड़े हरदी के नागरिकों का कहना है कि षिक्षा विभाग चाहे तो साई पारा की जमीन पर हाई स्कूल का निर्माण कर सकता है। लेकिन आज तक इसका कार्य प्रारंभ नहीं होने को लोगों ने विभागीय उदासीनता का परिचायक बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें