सोमवार, 16 जुलाई 2012

दीनानाथ खूंटे 
आरटीआई से दिक्कत क्या है ?
सारंगढ़ । सूचना का अघिकार (आरटीआई) कानून भले ही यूपीए सरकार की बड़ी उपलब्घि मानी जा रही हो लेकिन हर बड़ा आदमी इसे बदलने की कोशिश में है। लोग इस कानून को सरकारी काम में अडंगा बता रहे हैं। लिहाजा आरटीआई में बदलाव की चर्चा चल रही है।  भाजपा नेता  दीनानाथ खूंटे  ने लोकशाही को जिंदा रखने के लिए आरटीआई को बहुत जरूरी बताया। श्री खूंटे ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोग ही इस कानून को बदलना चाहते है आम आदमी को आरटीआई से दिक्कत क्या है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें