विकासखंड के कई विद्यालय आज भी भवन विहिन
सरंगढ़।
शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शिक्षा मं गुणात्मक परिवर्तन कर पाने में नाकाम है। जिसके कारण से सारंगढ़ विकासखंड के कई विद्यालय आज भी भवन विहिन व मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम पंचायत पिण्डरी दुखुपाट में प्राथमिक शाला भवन निर्माण का कार्य अपूर्ण है। भवन के अभाव में बच्चे तालाब और खाई के बीच बने मंगल भवन में पढ़ाई करने के लिये मजबुर है। बरसात के निदो में दूखुपाट का रास्ता किचड़ में तब्दील हो जाता है। मंगल भवन के मार्ग में अनगीनत खाई नुमा घुरवा बना है जिसमें पानी भरा है छोटे-छोटे बच्चों को इन मार्गाें से प्रतिदिन आना जाना पड़ता है।
स्कूल के शिक्षक शशीभुशण सिंह उर्फ गौतम लहरे ने बताया कि हमें हरपल बच्चों पर नजर रखना पड़ता है, स्कूल आते समय पालक पहुचाने आते है छूटटी होने पर हम रास्ता पार कराते है। हर समय डर बना रहता है कि कोई बच्चा बाहर न चला जाये। ग्राम पंचायत पिण्डरी के सरपंच पति षषीचंद महेष ने कहा कि स्कूल भवन षिघ्र वनाया जाय उन्होंने दुखूपाट में सी.सी. सड़क निर्माण कराने की बात कही। विदित हो कि पिण्डरी दुखुपाट में प्राथमिक षाला भवन के लिये 3.10 लाख रुपये की लागत से इसके लिए भवन निर्माण कार्य कराये जाने की स्वीकृति जिला षिक्षा विभाग ने दी थी। उक्त स्थान पर निर्माण कार्य आरंभ तो हुआ परंतु लंबे समय बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका। बताया गया कि राशि के अभाव में इसके निर्माण कार्य को बीच में रोक दिया गया। इधर स्कूल के प्रधान पाठक ने कहा कि राशि के अभाव में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जैसे ही द्वितिय किस्त मिलेगा कार्य प्रारंभ हो जायेगा।