मंगल भवन की गुणवत्ता में अनदेखी
विकास खण्ड सारंगढ़ के ग्रामीड़ क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी व राशि आहरण कर काम नही कराने जैसी अनियमितताए क्षेत्र के सरपंच - सचिव करने लगे है। ग्राम पंचायत बड़े हरदी के आश्रित गा्रम महकमपुर में अनुमानित 6 लाख की लागत से बनाए जा रहे मंगल भवन की गुणवत्ता में अनदेखी की गई है।
दिवाल में घटिया दर्जे की ईटों का उपयोग किया गया है, जो बरसात के पानी में घुलने लगे है।
खिड़की दरवाजे की हालत जर्जर हो गई है। इसके अलावा निर्माण कार्य लम्बे समय से रूके होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि मंगल भवन सात साल बीतने के बाद भी अधूरा है। यदि यह भवन निर्माण पूरा हो जाए तो लोगों को कई कामों के लिए सुविधा हो जाएगी। स्थानीय निवासी मंगल महेष, अजित कमार हरिप्रिय ने बताया कि इस काम में ग्राम पंचायत द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। एक सरपंच का पूरा कार्यकाल समाप्त हो गया दूसरे सरपंच को तीन साल हो गये पर काम नही हुआ। गांव के प्रेरक जगनाथ ने बताया कि इसके लिये कई बार षिकायत किया गया है ग्राम सुराज अभियान में भी मामले को उठाया गया पर आज तक कोई कायवाई नही हुई, मंगल भवन बनने से पहले ही जर्जर हो गई है, लगता है कि अब यह नही बन पायेगा। सुत्रों से पता चला है कि जनपद पंचायत के द्वारा इसके निर्माण चालू कराने के लिये ग्राम पंचायत को पिछले दिनों चेक प्रदान किया गया था लकिन उक्त चेक को सरपंच ने गिरवी रख दिया है जिस कारण राशि आहरण नही हो पाया है। और काम जस का तस।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें