बिना बोर्ड धड़ल्ले से चल रहे कार्य
सारंगढ़। विकास खण्ड सारंगढ के अंर्तगत ग्राम पंचायत कौवाताल मे षासकीय कार्यो का जनाजा निकल गया है, कौवाताल पंचायत मे सरपंच परदेषी की लापरवाही व अनियमिमता के कारण कई कार्य अभी तक फाईलों मे बंद है, कई कार्यो का राशि गबन हो गया है तथा कई कार्य एैसे है जिसका फर्जी मस्टर रोल तैयार कर राषी आहरण करने कि योजना है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कौवाताल के आश्रित ग्राम खुडूभांठा के पंचो द्वारा सरपंच के भ्रश्टाचार व काम सही वक्त मे न करवाने के तथा किये गये कार्य का सही समय मे भुगतान न कर पाने के कारण तंग आकर षिकायत किया गया है। तथा फर्जी मस्टर रोल से पैसे निकालने की षिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ के समक्ष किया गया है
जिसमे षिकायतकर्ताओ के द्वारा मांग कि गई है जनपद पंचायत मे पेस किया गया मस्टर रोल पुर्णतः फर्जी है। उक्त दोनो कार्य के लिए मस्टर रोल मे दर्षाये गये रकम के मुताबिक नही हुआ है। द्वितिय श्रेणी सडक निर्माण कार्य स्वीकृत लम्बाई चैडाई अनुरूप् न किया जाकर कम लम्बाई मे कर पूर्ण स्वीकृत राषी का मस्टर रोल स्वयं सरपंच अपने व अपने परिवार जनो के नरम से लगभग 10000 हजार रूप्ये तक इन्द्रज किया गया है। यह कि प्रस्तुत मस्टर रोल मे रामजिवन पिता धुराउ, दुलेष्वर आदी का नाम मस्टर रोल मे दर्षाया गया है जबकी वे उक्त मे काम करने के लिए गये ही नही है,एैसे और कई फर्जी नामों को दर्षाकर सरपंच के द्वारा राषी आहरित करने कि कोषिष कि गयी है।
षिकायतकर्ताओ के षिकायत पर जांच के लिए जांच अधिकारी के रूप मे आये अनिल कत्याल समन्वयक, सुमित राजपूत उपयंत्री, रमेष सोनी आडीटर पंचायत ने कार्य स्थल पर पहुच कर सडक के लम्बाई,चैडाई व उचाई का मापा गया जिसे स्वीकृत मापढण्ड से कम पाया गया साथ ही निर्माण स्थल पर कार्य सूचनांक जिसमे कार्य एजेन्सी का नाम, मजदूरी, लागत, कार्य कराने कि अवधी सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उल्लेखित रहता है के लिए बोर्ड नही पाया गया है। जिसे प्रथम दृश्टिया ज्ञात होता है कि कार्य अंधेर नगरी मे कराया गया है। जांच अधिकारीयो के मौके का मुवायना करने पर ग्रामिणो ने बताया के तालाब गहरीकरण से निकाले गये मिटटी को मेड के अलावा अन्य स्थानो मे खेतो मे डाला गया है जो मनरेगा कार्य के अंर्तगत नही आता है। इस प्रकार मनरेगा के तहत द्वितिय श्रेणी सडक निर्माण प्रषा. स्वीकृती 506900 के लिए आवष्यक मापढण्ड को नही अपनाया है तथा कार्य स्थल पर बोर्ड नही लगाया गया है, साथ ही मिटटी कार्य को कराने के तय सिमा के अंदर नही कराया गया है,तथा उक्त कार्य का भी फर्जी मस्टर रोल तैयार रि जनपद मे प्रस्तुत किया गया।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व सरपंच के विरूद्ध कई बार षिकायत की जा चकी है परन्तु भ्रश्टाचार के कारण उचित जांच नही हो पाई और पंचायत के सरपंच को पुनः लापरवाही करने का अवसर मिल गया। एैसे षिकायतो का सही मंषा से जांच कर आरोपियो को सजा मिल जाये कांई दोबारा निर्माण कार्य मे लापरवाही करने का हिम्मत नही कर पयेगा।
मस्टर रोल मे मेरा नाम लिखा गया है जो पृर्णतः फर्जी है, उक्त तिथि को मैने तालाब गहरीकरण एवं द्वितिय श्रेणी सडक निर्माण कार्य मे उपस्थित नही था सरपंच द्वारा मेरा नाम फर्जी तरिका से लिखा गया है।
रामजीवन लहरे मनरेगा के तहत कराये गये कार्य मे उपस्थित नही था न ही मेरे परिवार का कोई सदस्य उपस्थित था फिर भी सरपंच व अन्य के द्वारा मस्टर रोल मे मेरा नाम लिखा गया है,साथ और कई लोगो का फर्जी ढंग से नाम को जोडकर सरकार को हजारो का नुकसान पहुचाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें