सोमवार, 20 अगस्त 2012

कहां खो गया 12वीं का अंकसूची


सारंगढ। नगर के षासकीय बहुद्धेषिय उच्चतर माध्यमीक षाला में 12वीं के अंकसूची वितरण में लापरवाही का मामला प्रकाष में आया है। पता चला है कि स्कूल से कई छात्रों को अब तक कक्षा 12वीं का अंकसूची नही दिया गया है। जिससे छात्रों को आगे पढ़ाई जारी रखने में परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन के इस लापरवाही से छात्रों की भविश्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अंकसूची के अभाव में छात्रों को टी.सी. निकालने व कालेज में भर्ती होने में दिक्कत हो रही है। कक्षा 12वीं के परीक्षा में स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा दिलाये विवके कुमार महेष ने पत्रिका को बताया कि स्कूल में कई बार पता किये है पर कोई ठिक ढंग से जवाब नही देते है रिजल्ट आने के बाद से हम अंकसूची की मांग कर रहे है पर कहा जाता है कि बोर्ड से नही आया है। जल्दी ही आ जायेगा लेकिन अब तक नही मिला है। सारंगढ़ षिक्षा विभाग में अनियमितता थमने का नाम नही ले रहा है। सुत्रों ने बताया कि यहां 30-35 छात्रों को अंकसूची नही मिला है। अंकसूची के अभाव में छात्रों को भारी परेषानी हो रही है। खण्ड षिक्षा अधिकारी के अड़यल रवैये के कारण यहां अनेक समस्याओं ने जन्म ले लिया है बताया जा रहा है कि तबादले ने विभाग के काम काज को चैपट कर दिया है। स्कूल के एक प्राध्यापक को हाल ही में बी.आर.सी. बनाया गया है जिसके प्रभार में ही अंकसूची बोर्ड से लाया गया था अब नये पद में आने के बाद साहब अंकसूची की बात भूलगये है। इससे कई छात्रों को भविश्य की चिन्ता सताने लगी है। इस मामले पर खण्ड के षिक्षा अधिकारी से बात करने की कोषिस की गई पर मोबाईल को छोटे भाई ने उठाया और साहब दौरे पर है कह कर फोन काट दिया जो चिन्ता जनक है । यहां के अधिकारी कर्मचारी पूर्णतः निरंकुष हो गये है जिससे इस प्रकार के लापरवाही आम हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें