शनिवार, 11 अगस्त 2012

हरदी मे जन्माश्टमी की धुम

गांव गांव में रही आठे कन्हैया की धूम


सारंगढ 10 अगस्त। हरदी बस स्टैंड पर स्थित श्री राधाकृश्ण मंदीर मे कृश्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया, मंदिर मे दोपहर से रात भर भजन किर्तन कार्यक्रम रखा गया है। प्रतिवर्श मनाये जाने वाले इस पर्व में गांव के लोगो ने उत्साह व श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विषेश रूप से भाजपा युवा नेता दीनानाथ खुंटे, सरपंच श्रीमति रेवती पटेल, पंच पूरन, पत्रकार साथीगण संदीप यादव, हरिनाथ खुंटे, नरेष चैहान, पूर्व सरपंच कार्तिकेष्वर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लखन वर्मा, युवा मोर्चा कार्यकर्ता अजय यादव, संजय यादव, राकेष खुंटे, दिनबंधू, संतोश चैहान, सहित कार्यक्रत के आयोजक हीरालाल पटेल, भुनेष्वर पटेल, हेमलाल पटेल सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु मौजुद रहे।



सारगढ़।
कृश्ण जन्मोत्सव पर्व को यादगर बनाने गांव महकमपुर मे लोगो ने नंगमत कार्यक्रम आयेजित कर धुम धाम से कन्हैया का जन्मदीन मनाया गयाा,
 नंगमत मे मंदिर कि थाप व नाग देपता के आगमन हेतु गाय जाने वाले मंत्रो के प्रभाव मे स्कूली छात्रो के भितर भी रोमांच भसर दीया और वे एक एक कर के झुपने लगे। कोई कहता है कि षेशनाग आ गया तो कोई कहता है कि डोढयिा है, एक व्यक्ति का तो षिव बाबा ही सवार हो गया जिसके लिए विषेश व्यवस्था करना पडा तब जाकर वह षांत हुआ वही एक लकडा अजगर के अकडने लगा, बाद मे उसे गुरू ने षांड से सार मार कर षांत किया। नंगमत का यह आयेजन कृश्णाजन्मोत्सव पर आयोजित किया गया रात्रि दो बजे कृश्ण के जन्मोपर्तांत कार्यक्रत का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे निम्न लोग बैगा तिजराम, साधु निराकर, मांदर वादक मोहित घोसो गुरू, झांझ भजोराम निल कुमार,रामलाल पुनिराम सहित ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें